गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में बीजेपी ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदेश में किसानों को नकली खाद और मिट्टी मिली हुई वर्मी कम्पोस्ट देने और बिजली कटौती के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आमसभा भी की। धरना-प्रदर्शन गौरेला के तहसील चौक पर हुआ। आमसभा के बाद बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्टोरेट घेरने के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई।
इस धरना-प्रदर्शन में मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, जिला भाजपा प्रभारी डॉ जयप्रकाश शर्मा सहित बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। विधायक पुन्नू लाल मोहले ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के किसानों के साथ धोखा किया है। उन्हें नकली खाद, मिट्टी, मुरुम मिला हुआ वर्मी कम्पोस्ट दिया जा रहा है। साथ ही लगातार बिजली कटौती भी की जा रही है, जिससे लोग परेशान हैं। इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने जिले में विशाल आमसभा और कलेक्ट्रेट घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया है।
Adv