बड़ी खबर

Kabirdham

  • नई जिंदगी के लिए जरुरी है रक्तदान: डॉ. श्रीवास

    01-Oct-2023

    कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी के मार्गदर्शन में आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत रेडक्रॉस और जिला ब्लड बैंक के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रामजानकी शरण दास वैष्णव शासकीय स्नातक महाविद्यालय पिपरिया में महाविद्यालय रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय कैंपस में 30 विद्यार्थियों के द्वारा 30 यूनिट रक्त दान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. श्रीवास व महाविद्यालय रेडक्रॉस सोसायटी प्रभारी सत्येन्द्र चंद्रवंशी सहा. प्राध्यापक, डॉ विनोद चंद्रवंशी खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ राहुल जैन, बालाराम साहू जिला समन्वयक रेडक्रास, सौरभ तिवारी बीपीएम, लक्ष्मीकांत सोनी खंड प्रशिक्षक द्वारा बच्चो को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

    प्राचार्य डॉ. श्रीवास ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान के महत्व को समझते हुए रक्तदान कर नई जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए। इस कार्यक्रम में जिला यूथ रेडक्रॉस सोसायटी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया के डॉक्टर्स एवं उनकी टीम के द्वारा बच्चो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्याल के स्टाफ प्रकाश चंद्रवंशी, जीवन सिंह मरकाम, लीना महार, आराधना देवांगन, अभिजीत केशरवानी, दान दिवाकर, लोकेश बंजारे, रामफल राजपूत, खिलेश्वर चंद्रवंशी एवं जिला ब्लड बैंक टीम से विकास भोसले, सतीश लांझी, राजेंद्र साहू, मंजू साहू, कू भारती, अशोक यादव, ईश्वर, रिजवान खान उपस्थित थे।
    पीजी कॉलेज के छात्रों द्वारा 10 यूनिट रक्तदान प्राचार्य डॉ बी एस चौहान एवम कविता कनौजे के प्रेरणा से किया गया। रक्तदान शिविर में संजय कुमार साहू, संजय नाविक, अश्विनी कुमार मरावी, लक्ष्मण चंद्रवंशी, मनीष पटेल,शैलेंद्र साहू, गोवर्धन साहू, संजय कुमार साहू ,हिमांशु जाटवर, नेमा,रिंकी पटेल, जय चंद्रवंशी, दुर्गा धुर्वे, रामजी साहू, सुहेल बेग,जितेंद्र साहू,ट्विंकल जाटवर, रीना धुर्वे, लवकेश, अनीशा चंद्रवंशी, विष्णु सिन्हा ,विनय मोहन नाग, जितेंद्र चंद्रवंशी ,तनु चंद्रवंशी , सुखचैन, ज्योति चंद्रवंशी नम्रता, लुकेश्वर साहू, वंदना चंद्रवंशी ,प्रियंका चंद्रवंशी, धनराज, शिव कुमार साहू ,किशन साहू, याघवेंद्र चंद्रवंशी, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, प्रीति यादव ने रक्तदान किया। 

Leave Comments

Top