धमतरी: दानीटोला स्थित शीतला माता मंदिर के पास खून से सनी 7 माह की बच्ची की लाश मिली है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए चीरघर में रखवाया है। पुलिस के मुताबिक 10 नवंबर को पीएम की कार्रवाई होगी। टीआई राजेश मरई ने बताया कि घटनास्थल के आसपास दुकानों व घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसकी फुटेज पुलिस ढूंढ रही है। शाम को एक जगह का फुटेज भी खंगाला गया। अब आसपास के कैमरों का रिकॉर्ड देखा जाएगा। आशंका है कि अवैध संबंध में नवजात की लाश फेंक दी गई। कोतवाली मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कोतवाली की एएसआई संतोषी नेताम ने बताया कि दानीटोला वार्ड के शीतला मंदिर के पास अंबेडकर भवन के बाजू झाडिय़ों में नवजात की शव मिली। यह करीब 7 माह का है, जो पूर्ण रूप से विकसित होने की स्थिति में था। संभवत: किसी ने झाडिय़ों के बीच फेंक कर चला गया है। दोपहर में एक व्यक्ति यहां बाथरूम के लिए रुका, तब शिशु की लाश पर नजर पड़ी। इसके बाद आसपास दुकान वालों को जानकारी दी गई। पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पंचनामा कार्रवाई के बाद शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवा दिया है। पुलिस ने आसपास बस्ती में सूचना तंत्र को सक्रिय कर पतासाजी करा रही है।
Adv