बड़ी खबर

Raipur

  • स्कूली बच्चों को घर पहुंचाकर दी जायेगी किताबें और यूनिफार्म

    29-Jul-2020

     रायपुर : कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते बच्चों की स्कुलें कब तक खुलेगी अभी इसका कोई अता पता नहीं है। लेकिन उनकी पढ़ाई में रुकावट न हो इसके कई उपाय किये गए हैं । आनलाइन और लाउड स्पीकर से जहां पढाई कराई जा रही है, इसी बीच लोक शिक्षण संचालनालय ने14 अगस्त के पूर्व तक सभी छात्रों तक किताबों और यूनिफाॅर्म का वितरण सुनिश्चित किया जाना तय किया है। इसमें अच्छी बात यह है कि बच्चों को स्कूल तक जाना नहीं पड़ेगा । उन्हें घर पर ही किताबें और ड्रेस दे दी जायेगी । इसके विपरित छात्रों को दिया जाने वाला सूखा अन्न उन्हें स्कूलोें में ही प्रदान किया जाएगा। बताया जाता है कि संकुलों में छात्र संख्या के आधार पर किताबें वितरित की जा चुकी हैं। यहां से अब स्कूलों और छात्रों तक किताबें पहुंचाई जाएंगी। पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को किताबों का नि:शुल्क वितरण किया जाना है। वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को गणवेश का नि:शुल्क वितरण किया जाना है।

Leave Comments

Top