बड़ी खबर

Surajpur

  • महाकुंभ गया था कारोबारी का परिवार, चोरों ने की सेंधमारी

    09-Feb-2025

    सरगुजा। सरगुजा जिले के लखनपुर में नेशनल हाईवे के किनारे व्यवसायी के सूने मकान में चोरों ने करीब 3.50 लाख कैश और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की है। व्यवसायी का परिवार महाकुंभ जाने के लिए निकला था। सुबह रिश्तेदारों ने चोरी की सूचना दी। पुलिस डॉग स्क्वायड और आसपास के CCTV फुटेज के जरिए जांच कर रही है। दरअसल, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर सुमन पेट्रोलियम के पास व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल रहते हैं। उनका परिवार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने शनिवार रात करीब 9 बजे लखनपुर से रवाना हुआ। रविवार सुबह सुरेंद्र अग्रवाल के घर का ताला टूटा मिला। घर के अलमारी का ताला टूटा मिला। उसके अंदर रखे कैश और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे।  घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुरेंद्र अग्रवाल के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड को भी पुलिस ने मौके पर बुलाया। डॉग स्क्वायड की टीम को जांच में कोई बड़ी लीड नहीं मिली है। व्यवसायी के अनुसार, घर की अलमारी में करीब 3.50 लाख रुपए नगद, 12 तोले से अधिक सोने के जेवर और चांदी के जेवर रखे थे। कुल चोरी 12 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। CCTV फुटेज में क्या मिला है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सुरेंद्र अग्रवाल गल्ले का कारोबार करते हैं। घर के महिलाओं के जेवरों की चोरी हुई है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। व्यवसायी परिवार के लौटने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि, घटना में किन वस्तुओं और जेवरातों की चोरी हुई है। 

Leave Comments

Top