बड़ी खबर

Janjgir-Champa

  • पिकनिक मनाना भारी पड़ा, जानिये क्यों नपेंगे खनिज विभाग के कर्मचारी?

    06-Feb-2024

    जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर नदियों का सीना चीरकर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है. जांजगीर चांपा भी ऐसा जिला है जहां पर अवैध रेत उत्खनन होता है.जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन समय-समय पर कड़ी कार्रवाई करता है.लेकिन पिछले दिनों एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखने के बाद ये यकीन हो गया कि अधिकारी कलेक्टर के आदेश का पालन करने में कितना मुस्तैद हैं.



    कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद भी जिला खनिज विभाग अधिकारी हेमंत चेरपा की अगुवाई में खनिज विभाग के ज्यादातर कर्मचारी पिकनिक मनाने में मशगूल हैं.खनिज विभाग के कर्मचारी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पाट देवरी गए थे.जहां सभी जल क्रीडा करते कैमरे में कैद हो गए. अधिकारी कर्मचारियों के इस पिकनिक में हर तरह का इंतजाम किया गया था. 

Leave Comments

Top