धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आदर्श आचरण संहिता के चलते कुछ बंदिशें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए त्यौहारों को पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं। उन्होंने उपस्थित समाज प्रमुखों से कहा कि आप सभी अपने समाज के लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें और जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व का आयोजन करने की अपील करते हुए कहा कि आदर्श आचरण संहिता के चलते रामनवमी पर आयोजित होने वाली रैली में आर्म्स एक्ट के तहत अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन पर भी प्रतिबंधित रहेगा, किसी एक निश्चित स्थान पर इनकी पूजा पूजा-अर्चना शांतिपूर्वक तरीके से की जा सकेगी। न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने उपस्थित विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों से पुनः अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों का आयोजन इस प्रकार करें कि किसी भी धर्म, जाति, समुदाय की धार्मिक भावना आहत ना हो। इसके साथ ही इन धार्मिक कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार के राजनीतिक गतिविधियों का संचालन ना करें, राजनीतिक चिन्ह, नारे, प्रदर्शन आदि का प्रदर्शन ना हो, इसका ध्यान रखा जाये। शांति समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न समाज प्रमुखों ने सुझाव दिया कि रामनवमी के दिन यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मार्ग परिवर्तित किया जाना उचित होगा। इसके साथ ही यात्रा निकलने के समय सभी वाणिज्यिक वाहनों का नगर में प्रवेश वर्जित किया जाये। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित समाज प्रमुख से कहा कि विभिन्न गांव, मुहल्लों, चौक-चौराहों से निकलने वाली रैली में वॉलिंटियर की नियुक्ति करें, जो पुलिस और जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सके। साथ ही नगर के मुख्य चौक-चौराहों पर रोशनी और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
Adv