4 दिन अलग-अलग शिफ्ट में होगी परीक्षा, 242 पदों पर निकली है भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (मेंस) की तारीख नहीं बदली जाएगी। परीक्षा तय तारीख 24 जून से ही शुरू होगी। ष्टत्र क्कस्ष्ट ने इसे लेकर जानकारी दी है। असल में 24 को ही मध्य प्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 और वन सेवा परीक्षा 2024 होनी है।
इस पर अभ्यर्थियों का कहना था कि एक दिन में कई परीक्षाएं हो रही हैं। ऐसे में कई अभ्यर्थी बाकी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए तारीखें बदली जाएं।
परीक्षा की तारीखों को बदलने के लिए अभ्यर्थियों की ओर से सीजीपीएसी को आवेदन किया गया था। आवेदन के जरिए अभ्यर्थियों ने मांग की थी कि टाइम टेबल बदला जाए, जिसके बाद पीएससी की ओर से सूचना जारी कर कहा है कि पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार ही मुख्य परीक्षा होगी।
242 पदों पर होगी भर्ती
परीक्षा में इस बार 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद शामिल हैं। मुख्य परीक्षा के लिए इस बार 3517 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 24 जून को इन्हीं अभ्यर्थियों के मेंस परीक्षा की शुरुआत होगी।
Adv