एसपी रजनेश सिंह ने किया खुलासा
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने सायबर के मामले में कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यजीय सायबर ठग को पकड़ने सफलता पाई है।पुलिस ने आरोपी को दो दिन के अंदर ही गिरफ्तार किया।इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से चार मोबाइल फोन और ग्यारह सिम कार्ड बरामद कर जप्त किया गया।मामले का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बताया की सरकंडा निवासी नितिन जैन मल्टी लेवल कंपनी में काम करता है।इसे शादी का झांसा देकर आरोपी ठग ने अलग अलग सिम कार्ड से अलग अलग किरदार निभाते हुए बात करके उसे अपने झांसे में ले लिया।आरोपी मिमिक्री करता जिसका फायदा उठाकर इसने इस घटना को अंजाम दिया।ठगी की रकम को बेटिंग ऐप में लगाकर अपने शौक को पूरा करता था। पुलिस द्वारा करीब 35 से 40 बैंक खाते जांचकर फीज किये गये है।इस मामले में पुलिस ने आरोपी- रोहित जैन पिता रमेश चन्द्र जैन उम्र 33 वर्ष सा. कटरा बाजार जैन एजेन्सी वार्ड न. 15 मैहर थाना मैहर जिला मैहर (म.प्र.) से गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया।
आरोपी जो स्कूल के समय से ही मिमिक्री करता रहा है महिला, पुरुष साउथ इंडियन, फिल्मी कलाकारों के हुबहु नकल कर आवाज निकालने में माहिर है। अपराध के उददेश्य से स्वयं ही महिला एकता जैन, महिला के मामा का लडका अंशुल जैन, जिला जज सुब्रमन्यन स्वामी हैदराबाद, प्रापर्टी टैक्स ऑफिसर रामकृष्ण चेन्नई, मोबाईल लोन एप रिकवरी एजेन्ट बॉस आर.बी.आई. इन्स्पेक्टर विनित बनकर, किरदार गढ़कर प्रार्थी को लिया झांसे में। प्रत्येक किरदार निभाने के लिये किया उपयोग किया अलग-अलग कपनी का सिम कार्ड।आरोपी ठगी कर ऑनलाईन बैटिंग एप डी-247 के एवीएटर, तीन पत्ती, रमी, किकेट पर दाव लगाता था।
Adv