राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज की बेस्ट प्रैक्टिस सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार जो छत्तीसगढ़ के किसानों का एक विशेष स्थान होता है को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम अधिकारी प्रो विजय मानिकपुरी ने कहा कि किसी भी त्यौहार का असली सार उसे मानने वालों के बीच आनंद और समृद्धि फैलाना है। आज महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा कृषक समुदाय और कृषि यंत्रों के महत्व को बताते हुए गेड़ी चढक़र पूजन करके आयोजन में उत्साह बढ़ायाद्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली है। हरेली के दिन घरों में विशेष व्यंजन चीला बनाकर औजारों में चढ़ाकर इसकी पूजा किया जाता है,आज महाविद्यालय में भी औजारों की पूजा किया गया।
Adv