बड़ी खबर

Raipur

  • छत्तीसगढ़ : 40 नए संक्रमित मामले सामने आये, राज्य सरकार का दावा- संक्रमण ठीक होने के मामले में देश में चौथे नंबर पर है प्रदेश

    03-Jul-2020

                   रायपुर : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 40 कोरोनावायरस पॉजिटिव पहचान की गई है।  जिला कांकेर में 8, रायपुर में 7 बिलासपुर व बलरामपुर में 6-6 दंतेवाड़ा में 5, जगदलपुर व नारायणपुर में 3-3, राजनांदगांव से 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 52 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3065 हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 637 है। अब तक 2414 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

      छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहतर 

                   छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मरीज ठीक हो रहे हैं। सरकार ने  छत्तीसगढ़ के रिकवरी रेट को  पड़ोसी राज्यों से बेहतर बताया है। यहां 78.4 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में यह दर 54.2 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 76.7 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 69.1 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 45.4 प्रतिशत, तेलंगाना में 48.8 प्रतिशत, ओड़िशा में 72.9 प्रतिशत और झारखंड में 76.9 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ रिकवरी के मामले में चौथे नंबर पर बताया गया है। छत्तीसगढ़ में मृत्यु दर का प्रतिशत 0.5 है। महाराष्ट्र में यह दर 4.4 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 4.2 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 1.2 प्रतिशत, तेलंगाना में 1.5 प्रतिशत, ओड़िशा में 0.5 प्रतिशत और झारखंड में 0.6 प्रतिशत है।

Leave Comments

Top