बड़ी खबर

Raipur

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लौटाई चिटफंड के पीडि़त निवेशकों की राशि

    02-Aug-2023

    मोहला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से चिटफंड निवेशक न्याय कार्यक्रम में हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित किये। उन्होंने आज 35 हजार 378 हितग्राहियों के खाते में 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रुपिया की राशि अंतरित किये। उन्होंने छत्तीसगढ़ निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत यह रकम वापसी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से बात कर उन्हें रकम वापसी के लिए शुभकामनाएं दी। रकम वापसी मिलने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया की 208 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 462 प्रकरण दर्ज कर 700 से अधिक डायरेक्टर्स/ पदाधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।

    मुख्यमंत्री ने आज मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के 5 हितग्राहियों को 54102 रुपए की राशि हितग्राहियों को अंतरित किया। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले से अब तक 2431 हितग्राहियों को 87 लाख 72 हजार 188 रुपए रकम वापसी किया जा चुका है। कलेक्टर एस जयवर्धन ने हितग्रहियों को रकम वापसी का चेक प्रदाय किया। कलेक्टर ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। रकम वापसी मिलने पर जिले के हितग्राही रामचरण निषाद व कौशल्या यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। कौशल्या यादव ने कहा कि रकम वापसी मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि उन्होंने चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे की वापसी की उम्मीद छोड़ चुकी थी। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के परिणाम स्वरूप उन्हें अपने डूबे हुए पैसे वापस मिले हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आज हुई रकम वापसी से वह बहुत खुश है। इस राशि से वह खेती किसानी के काम में पैसे को लगाएगीं। 

Leave Comments

Top