बड़ी खबर

Mahasamund

  • चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 संविदा पदों की पात्र, अपात्र सूची जारी

    19-Mar-2025

    महासमुंद। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महासमुन्द में विभिन्न रिक्त संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पदों में परियोजना समन्वयक, काउंसलर, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाईजर एवं केश वर्कर शामिल थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत चयन समिति द्वारा पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है। यह सूची महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुन्द के सूचना पटल पर तथा महासमुन्द जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है।  यदि किसी अभ्यर्थी को पात्र/अपात्र सूची को लेकर कोई आपत्ति है, तो वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 24 मार्च 2025 तक शाम 05ः00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुन्द में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर चयन समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए महासमुन्द जिले की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Leave Comments

Top