रायपुर। भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाडा के दसवें दिन स्वच्छ आहार(इन ट्रेन) के थीम आयोजन पर आज रायपुर रेल मंडल के नामित अधिकारियो द्वारा रायपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के पेंट्रीकार के भीतर खानपान,सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
आज इस थीम के तहत् रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के पैन्ट्री कार के भीतर स्टेशन खानपान,सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इसके साथ यह भी देखा गया की सूखे - गीले कचरे डालने हेतु अलग - अलग पुख्ता इंतजाम है या नहीं । इसमें वेंडरों के हाथों में ग्लोव्स एवं मास्क तथा सिर का ढका होना, नाखूनों का कटा होना, उनका मेडिकल फिट होना, कार्यरत सभी स्टॉफ के आई -कार्ड अपडेट होना आदि सुनिश्चित किया गया एवं खाने - पीने गुणवत्ता से समझौता ना करें यात्रियों से मधुर संबंधों के साथ बात करें, यात्रियों की संतुष्टि - सेवा ही भारतीय रेल का सर्वोपरि उदेश्य है। इसी के साथ पैंट्री कार के अंदर किसी भी तरह की गन्दगी न फैलाये उनको जागरूक भी किया गया और स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत बनने में अपनी अहम् भूमिका अदा करें और रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करे।
Adv