रायपुर/कॉन्फ्लूएस् कॉलेज राजनादगांव में हिंदी के व्यापक प्रचार व प्रसार हेतु राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय एवं यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा राजनंदगांव के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी पखवाड़ा के तहत निबंध, भाषण, कविता, रंगोली एवं मुहावरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिग्विजय महाविद्यालय राजनादगांव एवं कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
उद्बोधन भाषण में यूनियन बैंक राजनांदगांव के प्रबंधक श्री अशोक निनॉवे एवं श्री रतनलाल जी ने कहा कि हिंदी दिवस 14 सितंबर 1949 से मनाया जा रहा है। इस भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। विश्व में अधिक बोली जाने वाली भाषा में से एक है। इस भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए।
समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . रचना पांडेय ने कहा कि हिंदी दिवस उस दिन को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिस दिन हिंदी हमारे देश की आधिकारिक भाषा बनी। हिंदी दिवस हमारे सांस्कृतिक जड़ों को फिर से देखने और अपनी समृद्धि डाटा का जश्न मनाने का दिन है । इस दिवस का उद्देश्य हिंदी भाषा की संस्कृति को बढ़ावा देना और फैलाना है।
महाविद्यालय के डायरेक्टर ने संयुक्त बयान में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हिंदी को बढ़ावा मिलता है। देश प्रेम की भावना जागृत होता है। हिंदी के माध्यम से ही हम अपने आदर्शों संस्कृति प्रथा परंपराओं को पीढ़ी दर पीढ़ी संवाहित करते हैं। अतः इनका व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए।
विभिन्न प्रतियोगिता में से निबंध में- पल्लवी मिश्रा प्रथम, डाकेश्वरी वर्मा द्वितीय, अनामिका तृतीय रही । भाषण में डाकेश्वरी -प्रथम, अनामिका -द्वितीय तथा टोमन लाल तृतीय रहे। मुहावरा में पायल देवांगन - प्रथम, दूसरे स्थान पर दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के छात्र विनय सिन्हा तथा दीपक साहू तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार स्वरचित कविता में पल्लवी मिश्रा प्रथम,हिना बोरकर- द्वितीय, डाकेश्वरी वर्मा तृतीय रही। रंगोली प्रतियोगिता में डाकेश्वरी- प्रथम, अनामिका- द्वितीय तथा भारती तृतीय स्थान पर रही ।
समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे । मंच संचालन विभागाध्यक्ष (शिक्षा) प्रीति इंदौरकर एवं आभार प्रदर्शन राधेलाल देवांगन, सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया।
Adv