छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जितना करीब आ रहा है प्रदेश का सियासी पारा उतना ही चढ़ रहा है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव की तैयारी में पूरी तरह लग चुके हैं. कुछ महीनों के अंदर ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है और प्रदेश की सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं.
छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 35-41 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, जनता का मानना है कि कांग्रेस को 48-54 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के खाते में शून्य से तीन सीटें जा सकती हैं.
इसमें देखना है कौन सी पार्टी आगे आकर जीत पाती है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री हैं।
मुख्यमंत्री बघेल की लोकप्रियता का श्रेय राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं को दिया गया है. वहीं अब तक बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की है. इस सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ की जनता मुख्यमंत्री बघेल के काम से 46प्रतिशत तक बहुत संतुष्ट है, तो वहीं 32प्रतिशत जनता कम संतुष्ट है. इसके साथ ही प्रदेश की 20प्रतिशत जनता ऐसी भी है जो सीएम भूपेश बघेल के काम से असंतुष्ट है. वहीं 2प्रतिशत ऐसे ही जानता है जो यह कह रही है कि उन्हें पता नहीं है.
जानें क्या है जनता का जवाब
सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट ?
बहुत संतुष्ट-46%
कम संतुष्ट-32%
असंतुष्ट- 20%
पता नहीं- 2%
Adv