बड़ी खबर

Raipur

  • CM साय ने बीएड सहायक शिक्षकों को पुनर्नियुक्त कर असंभव से कार्य को बनाया संभव

    30-Apr-2025

    रायपुर। CM साय ने बीएड सहायक शिक्षकों को पुनर्नियुक्त कर असंभव से कार्य को संभव बनाया। इस फैसले को लेकर मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने कहा, न भूतो न भविष्यति। असंभव से कार्य को संभव बनाया गया है विष्णुदेव की सरकार द्वारा। यह हो पाया तो केवल और केवल मुख्यमंत्री जी की संवेदना के कारण। उन्होंने साफ-साफ हिदायत दी थी कि रास्ता चाहे जैसे निकले, प्रदेश के 2600 से अधिक परिवार को वे तबाह नहीं होने देंगे। ऐसी नियुक्तियों में जिनमें प्रदेश के अति सामान्य घरों से आये, जनजाति-पिछड़े युवा अधिक थे, उन सबके करियर को नया जीवनदान देना वास्तव ने स्वर्णाक्षरों में लिखा जाने योग्य है।  इस अवसर पर सभी पुनर्नियुक्त शिक्षकों से कुछ निवेदन करना चाहूंगा। पहली बात तो यही कि वे सभी इस अवसर पर ईश्वर को धन्यवाद दें। अपने मुखिया और अभिभावक मुख्यमंत्रीजी की भावना को समझने की कोशिश करें, और इन सबसे बढ़ कर यह कि हमेशा याद रखें, कभी नहीं भूलें कि कांग्रेस ने आप सभी के साथ क्या किया था। यह भावुक अवसर यह संकल्प लेने का है कि चाहे कुछ भी हो जाय, कैसी भी परिस्थिति हो, कांग्रेस को कभी भी किसी तरह का समर्थन न दें। कभी उसे वोट न दें। सोच नहीं सकते कि कोई सरकार इस स्तर पर उतर सकती है कि क्योंकि राहुल गांधीजी को बुला कर चुनावी लाभ लेना है, तो इतने हजारों युवाओं से खिलवाड़ करते हुए, नियुक्ति को महीनों लटका दे। हे भगवान। ऐसा कोई किसी दुश्मन के साथ भी नहीं करता है, जो कांग्रेस और विशेषकर भूपेश बघेलजी ने आपके साथ किया था। कृपया इसे कभी मत भूलिएगा।  चार महीने से सरकार इस नियुक्ति के तरीके तलाशने में लगी थी ताकि ठोक-बजा कर नियुक्ति दी जाय। भाजपा जिस तुष्टीकरण का आरोप लगाती है न कांग्रेस पर, वह ऐसा ही होता है। आदतन अपराधी की तरह कांग्रेस इसे अंजाम देती है। बहुत चीज हैं कहने लायक। मन भावना से भरा है। फिलहाल इतना ही कहना चाहूंगा कि आप सभी का भविष्य संवार दिया है सायजी ने, अब आप प्रदेश के बच्चों का भविष्य सवारें। हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।

Leave Comments

Top