बड़ी खबर

Korba

  • कोरबा में पेस्ट फिल तकनीक से कोयला खनन: एसईसीएल-टीएमसी के बीच 7040 करोड़ का एमओयू

    20-Apr-2025

    कोरबा जिले में स्थित सिंघाली कोल माइंस में शुरू होगा प्रोजेक्ट
    कोरबा। कोरबा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने कोयला खनन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए टीएमसी मिनरल्स रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ 7040 करोड़ रुपए की पेस्ट फिल तकनीक परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परियोजना कोरबा क्षेत्र के सिंघाली भूमिगत कोयला खदान में लागू होगी। परियोजना से अगले 25 सालों में 84.5 लाख टन कोयले का उत्पादन किया जाएगा। एसईसीएल का यह कदम हरित खनन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। यह न केवल उत्पादन बढ़ाएगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान करेगी।

    इस परियोजना की खास बातें :
    - इस तकनीक में खदान से कोयला निकालने के बाद खाली स्थान को विशेष पेस्ट से भरा जाएगा। यह पेस्ट फ्लाई ऐश, क्रश्ड ओवरबर्डन, सीमेंट, पानी और विशेष रसायनों से तैयार किया जाता है।
    -इस तकनीक से खनन के बाद भूमि धंसने का खतरा नहीं रहता।
    - इसमें सतह की भूमि का अधिग्रहण करने की जरूरत भी नहीं रहती।
    - यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल है क्योंकि इसमें औद्योगिक अपशिष्टों का पुनर्उपयोग किया जाता है।

Leave Comments

Top