बड़ी खबर

Bemetara

  • स्ट्रांग रूम पहुंचे कलेक्टर, विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जाएजा

    12-Oct-2023

    बेमेतरा। बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. बुधवार को कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी परिसर के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इसके साथ ही निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने कृषि उपज मंडी परिसर में मौजूद श्वङ्करू स्ट्रॉन्ग रूम, निर्वाचन कार्यालय, मतगणना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान आवश्यक सुविधाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया. पीएस एल्मा ने पेयजल, शौचालय, बिजली आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने विधानसभावार मतपेटी वितरण और मतगणना के दौरान लगने वाले सावधानियों के बारे में मौके पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा की.

    कलेक्टर ने बताया कि चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. सभी अधिकारियों को मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. लोगों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है. बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीच प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां और सुरक्षा को लेकर एक्शन बरतना शुरू कर दिया है.

Leave Comments

Top