बड़ी खबर

Janjgir-Champa

  • मानसिक प्रताड़ना करने वाले बीएमओ को कलेक्टर का नोटिस

    22-Oct-2024

    सक्ती, जिले के मालखरौदा में पदस्थ प्रभारी बीएमओ संतोष पटेल को कलेक्टर ने नोटिस जारी कर दिया है। बता दें कि डॉक्टर ने बीएमओ की शिकायत कलेक्टर से की थी। बीएमओ पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। साथ ही महिला चिकित्सा अधिकारियों ने वाट्सएप कॉल करके पैसे मांगने के भी आरोप लगाए थे।

     
    महिला चिकित्सा अधिकारियों ने यह आरोप भी लगाया है कि, कार्यालयीन समय के बाद व्यक्तिगत रूप से अकेले अपना निजी निवास डभरा, तो कभी सक्ती तथा मालखरौदा में मिलने के लिए बार-बार बुलाया जाता है। उनके द्वारा चिकित्सा अधिकारियों से वेतन आहरण के एवज में व्हाट्सप कॉल कर पैसे की मांग की जाती है और अनुपस्थित चिकित्सकों के वेतन आहरण हेतु भी पर्सनल बुलाकर पैसे की मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने की स्थिति में सेवा समाप्त करने की धमकी दी जा रही है।
     
    डाक्टर्स का यह भी दावा है कि, कार्रवाई न होने से प्रभारी बीएमओ का मनोबल बढ़ा हुआ है। महिला चिकित्सा अधिकारियों ने बीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल मुख्यालय से हटाने की मांग की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है।

Leave Comments

Top