नारायणपुर, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रथम ऐल्युमनी मीट कार्यक्रम का आयोजन 21 अक्टूबर को किया गया। ऐल्युमनी मीट का संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती के. सुमित्रा द्वारा किया गया एवं सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य की जानकारी देते हुए श्रीमती के. सुमित्रा द्वारा बताया गया कि ऐल्युमनी मीट का आयोजन करने का मकसद है कि पूर्व छात्र-छात्राएँ कॉलेज से जुड़े रहे जिससे कॉलेज के लिए मददगार साबित हो सके।
इस कार्यक्रम के जरिए संस्था अपने सफल पूर्व छात्र-छात्राओं पर गर्व महसूस करें। अपने समागम के दौरान पूर्व छात्र-छात्राएँ अपने अनुभव को साझा करें जो उन्होंने संस्था छोड़ने के बाद सामना किया। समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने पुराने यादों का जिक्र करते हुए अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं ने बताया कि पॉलीटेक्निक नारायणपुर से अध्ययन के पश्चात उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर मिला। वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी अपने अनुभव को साझा करते हुए त्रिवर्षीय डिप्लोमा की पढ़ाई कैसे करे उसके लिए प्रेरित किया। समस्त व्याख्याताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। ऐल्युमनी मीट में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
उपस्थित भूतपूर्व छात्र-छात्राएँ वर्तमान में शासकीय कार्यालयों शासकीय संस्थानों, गैर सरकारी संस्थानों, उद्यमी के रूप में कार्यरत है। कुछ छात्र-छात्राएँ उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है। साथ ही कुछ छात्र-छात्राएँ सिविल सर्विसेस, व्यापम, बैंकिंग, एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है।
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य श्री ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देकर उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य श्री ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती सोनालिका सिंह, सुश्री चित्रा सोन, श्री खगेश साहू, श्री सौरभ ठाकुर एवं समस्त अध्ययनरत् छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
Adv