बड़ी खबर

Dantewada

  • EVM और VVPAT का कमीशनिंग कल

    06-Nov-2023

    महासमुंद। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत ईव्हीएम तथा वीवीपीएटी का कमीशनिंग अर्थात सीलिंग का कार्य 6 नवंबर को प्रातः 9 बजे से कृषि उपज मण्डी पिटियाझर, महासमुन्द में होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने कमीशनिंग कार्य के लिए नियुक्त समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित समय और स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देश दिए है।


     

    विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले के छह विधानसभाओं के लिए नियुक्त सेक्टर अफसरोें को ईवीएम कमीशनिंग का प्रशिक्षण दो पालियों में रविवार को जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में दिया गया। पहली पाली में मस्तूरी, तखतपुर एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी एवं कमीशनिंग दल के सदस्य शामिल हुए वहीं दूसरी पाली में बिल्हा, बिलासपुर एवं बेलतरा विधानसभा के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण हुआ। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एमटी आलम ने ईवीएम कमीशनिंग की बारीकियों से प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।

    नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि कमीशनिंग के कार्य में विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने के साथ ही तकनीकी जानकारी होनी जरूरी है। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर अधिकारियों को कमीशनिंग प्रक्रिया में कंट्रोल यूनिट, कैंडिडेट सेटिंग, बैटरी चेक, बैलेट यूनिट, मतपत्र सेटिंग, वीवीपेट बैटरी चेकिंग आदि के बारे में बताया गया। यह भी बताया गया कि ईवीएम माक पोल टेस्ट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा, जिसमें पांच प्रतिशत मशीनों का एक हजार वोट टेस्ट के साथ माकपोल होगा। सबसे पहले बीयू की कमीशनिंग होगी। बैलेट यूनिट, कंटोल यूनिट और वीवीपेट के संचालन के साथ ही एक दूसरे से कनेक्ट करना, ईवीएम सील करना, माकपोल, सीआरसी , सामान्य इरर एवं उसके कारणों सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हैंडस आन ट्रेनिंग के माध्यम से अभ्यास भी किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, एआरओ, सेक्टर आफिसर, मास्टर ट्रैनर मौजूद थे।

Leave Comments

Top