बड़ी खबर

Korba

  • कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जानिए क्या है वजह

    24-Jun-2024

     कटघोरा। जिले मे रेत उत्खनन व परिवहन के मामले में लगातार विवाद हो रहा है। प्रशासन ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। बावजूद माफिया व ठेकेदार बिना रायल्टी के रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है। पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के गुरसियां नदी पर रेत उत्खनन व परिवहन को लेकर हो रहे दो पक्षों में विवाद का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। एक पक्ष भाजपा नेता अक्षय गर्ग है, तो वही दूसरा कांग्रेस नेता व क्षेत्रीय जनपद सदस्य भोला गोस्वामी है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत बांगो रेत घाट से पोड़ी उपरोड़ा तहसीलदार विनय देवांगन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) रोहित सिंह के निर्देश पर एक पोकलेन मशीन को जब्त किया था। रेत ठेकेदार अभय गर्ग के बड़े भाई भाजपा नेता अक्षय गर्ग ने इस कार्रवाई के बाद प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाता था और उन्होंने क्षेत्र में सभी ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। रविवार की सुबह गुरसियां नदी पर रेत उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को अक्षय गर्ग ने रोक दिया। इसके साथ ही अक्षय ने मौके पर ही तहसीलदार को फोन कर कार्रवाई करने की बात कही। तब इस मुद्दे को लेकर भोला गोस्वामी व अक्षय गर्ग के बीच तीखी नोंक- झोंक हुई। भोला गोस्वामी ने अक्षय को रास्ते से हटने के लिए कहा कि लेकिन जिद पर अड़े अक्षय नहीं हटे। बाद में भोला गोस्वामी ने जबरदस्ती अक्षय को रास्ते से हटा कर ट्रैक्टर नदी से बाहर निकाला। कांग्रेस नेता व जनपद सदस्य गोस्वामी ने कहा कि जब्त करने का अधिकार सिर्फ प्रशासन को है, कोई भी आम नागरिक इस पर रोकटोक व कार्रवाई नहीं कर सकता। इधर अक्षय ने पुन: प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सभी नदियों में चल रहे रेत उत्खनन व परिवहन करते वाहनों पर रोक लगा कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave Comments

Top