बड़ी खबर

Jashpur

  • ठेकेदारों से 15 करोड़ रूपए की ठगी, टेंडर वेबसाइट फर्जी निकला

    05-May-2025

    जशपुर। पुलिस ने दिल्ली से एक ऐसे ठग गिरोह को गिरफ्तार कर लाया है जो छत्तीसगढ़ में बड़ी परियोजनाओं के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी की। यह गिरोह कनाट प्लेस दिल्ली में अपना ऑफिस संचालित करता था। इसने अपने वेबसाइट में करोड़ों की निर्माण योजनाओं के टेंडर जारी कर ठेकेदारों से ऑफर मंगाए थे। इसमें छत्तीसगढ़, और पत्थलगांव क्षेत्र के ठेकेदारों ने भी टेंडर जमा किए। इनके द्वारा करीब 15 करोड़ रूपए सुरक्षा निधि के साथ रिश्वत के रूप में भी रकम जमा की गई थी। बाद में जांच के दौरान इनकी वेबसाइट और फर्म दोनों फर्जी होने का खुलासा हुआ। पत्थलगांव के ठेकेदारों ने इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जांच के लिए दिल्ली गई पुलिस टीम ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जिले के वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने बताया कि इस पूरे मामले का एक-दो दिन में खुलासा किया जाएगा।

Leave Comments

Top