दुर्ग। जिले के पाटन थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी संजय गिरी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस फुंडे के एक फॉर्म हाउस में रेड मारकर कार्रवाई की थी। उस प्रकरण में धारा 4,6,10 छ.ग. कृषिक परिरक्षण अधिनियम धारा 11 (घ) पशु कुरता अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया था विवेचना के दौरान 3 अभियुक्त को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। एसडीओपी पाटन आशीष बंछोर ने बताया कि ग्राम फुण्डा फार्म हाउस में व वाहन में मवेशियों को कत्ल खाने ले जाने की तैयारी की गई थी। जिसमें कार्यवाही की गई थी जिसमें 03 अभियुक्त गिरफतार किये गये थे, जिसमें अग्रिम कार्यवाही करते हुए मुख्य फरार अभियुक्त संजय गिरी गोस्वामी को गिरफतार किया गया। अभियुक्त संजय गिरी गोस्वामी के विरूद्ध गत मई 2024 में थाना उत्तई में मवेशी तस्करी के मामले में अपराध पंजीबद्ध किये गये थे। इसके अलावा पूर्व में भी आरोपी के विरूद्ध जिला बालोद एवं गुण्डरदेही में इसके विरूद्ध मवेशी तस्करी के मामले में अपराध पंजीबद्ध थे। मुख्य अभियुक्त संजय गिरी गोस्वामी थाना पाटन में अपराध पंजीबद्ध होने के दिनांक के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी पतासाजी हेतु टीमें लगाई गई थी टीम के व्दारा आरोपी को गिरफतार किया गया। प्रकरण में आरोपी के व्दारा उपयोग किये गये दो वाहन बोलेरो सीजी 07 बीएल 1354 कीम कलर का जिसमें आरोपी के ब्दारा रोड क्लियर किया जाता था एवं वाहन बोलेरो पिकअप सीजी 07 बीबी 6396 में घुम घुम कर मवेशियों को खरीद कर अपने फुण्डा फार्म हाउस में जमा करता था जिसे जप्त किया गया व आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। प्रीण में पूर्व से 3 आरोपी गिरफतार है। जिसमें मुख्य आरोपी संजय गिरी गोस्वामी है। इसके अलावा अन्य आरोपीयों की पतासाजी जारी है। अन्य आरोपीयों की गिरफतारी के लिए टीमे रवाना की गई है।
Adv