बड़ी खबर

Raipur

  • छूट मिलते ही दुकानों और बाजारों में उमड़ी भीड़, शारीरिक दूरी का कहीं कोई पालन नहीं

    28-Jul-2020

     रायपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हॉट स्पॉट बने रायपुर में आज बुधवार को छूट मिलते ही किराना, पूजा सामान, फल आदि दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान शारीरिक दूरी का कहीं कोई पालन होता दिखाई नहीं दिया। शहर के गोल बाजार, शास्त्री मार्केट सहित तमाम बाजारों में भीड़ बेकाबू नजर आई। गोल बाजार सहित शहर के अधिकांश किराना दुकानों में सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लग गई थी। सरकार की ओर से बकरीद और रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए 29 और 30 जुलाई को 4 घंटे की छूट दी गई है। इस दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक किराना दुकानें खुलेंगी। बुधवार को डीडी नगर स्थित डी-मार्ट खुलने से पहले ही सुबह 5.30 बजे से लोगों की लाइन लग गई। ऐसा पहली बार हुआ कि जब कैंपस में चार टुकड़ों में लाइन लगवाई गई। बाजारों के अलावा शहर की सड़कों पर कई जगह जाम के हालात नजर आये । मुख्य बाजारों में भीड़ के चलते कोविड-19 को लेकर बनाए गए नियम दरकिनार हो गए हैं। लोग मास्क तो लगाए, लेकिन शारीरिक दूरी खत्म हो गई है।

Leave Comments

Top