बड़ी खबर

Kabirdham

  • नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, विभागों में कामकाज हुआ प्रभावित

    04-Aug-2023

    कबीरधाम। प्रदेशभर के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए दैनिक वेतनभोगी संघ के लोग समय-समय पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं लेकिन फिर भी उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। जिसको लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर कर्मचारी 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। कबीरधाम जिले में भी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हड़ताल से विभागों का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

    नियमितीकरण की मांग को लेकर जिले के अलग-अलग 22 विभागों के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। जिससे विभागों में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कवर्धा के राजीव गांधी पार्क में जिले भर के सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी रोजाना जुट रहे है और अपने अधिकारों के लिए सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। आंदोलनरत कर्मचारियों की माने तो चुनाव पूर्व वर्तमान सरकार ने उन्हें नियमित करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब फिर चुनाव आ गया लेकिन आज उनके नियमितीकरण की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। पूर्व में भी आंदोलन किया गया। जिसपर सिर्फ आश्वासनही मिला था लेकिन इस बार सभी दैनिकवेतनभोगी कर्मचारी आरपार की लड़ाई के मुड में है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक अपना काम बंद रखेंगे।

Leave Comments

Top