बड़ी खबर

Raipur

  • धमतरी : अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की तस्करी करने वाले 2 कोचिए गिरफ्तार…

    16-Aug-2024

    धमतरी :- पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा असामाजिक कार्यों मे संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम मे धमतरी पुलिस थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सोनपैरी चंदेली जंगल मे ग्राम बेलोरा निवासी राजेश कमार एवं लक्ष्मण कमार अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टॉफ रवाना किया गया।

     
    मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर ग्राम सोनपैरी चंदेली जंगल में घेराबंदी कर राकेश कमार निवासी बेलोरा एंव लक्ष्मण कमार निवासी तोयमुड़ा खैराहापारा थाना गरियांबद हाल ग्राम बेलोरो को पकडकर विधिवत तलाशी उपरांत आरापियों के कब्जे से 10 लीटर के 08 जरीकेन में 10-10 लीटर एवं एक 05 लीटर के जरीकेन में 05 लीटर कुल 85 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 12570/- रूपये जब्त किया गया एवं थाना मगरलोड मे अप०क्र० 260/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
     
    आरोपीगण का नाम :-
     
    01. राजेश कुमार कमार पिता सोनउ राम उम्र 34 साल साकिन बेलोरा,थाना मगरलोड, जिला धमतरी,(छ.ग.)
    02. लक्ष्मण कमार पिता सुखरू कमार उम्र 24 साल साकिन तोयमुडा खैराहापारा थाना गरियाबंद हॉल निवासी ग्राम बेलोरा थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ०ग०)

Leave Comments

Top