बड़ी खबर

Raipur

  • कॉल सेंटर खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, ओड़िशा के 8 आरोपी गिरफ्तार…

    15-Jun-2024

    रायपुर :- नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले ओड़िशा संगठित गिरोह के 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया, सभी आरोपी पंडरी और अनुपम नगर में कॉल सेंटर खोले थे, जहां बेरोजगारों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इसके अलावा नकली नोट छपाई का भी काम करते थे. ये गिरोह फर्जी नामक वेबसीरीज से प्रभावित होकर नकली नोट छपाई का काम करते थे. सभी आरोपी मूलतः ओड़िशा के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से बुलेट वाहन, थार वाहन, सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, नोट छापने का सीट, मशीन एवं अन्य सामान जब्त किया गया है.

     
    रायपुर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ लोगों के संगठित गिरोह रायपुर में जॉब दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एसीसीयू एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों के संबंध में लगातार जानकारी एकत्र की.

Leave Comments

Top