प्रथम अमन देवांगन, द्वितीय पुष्पा साहू,तृतीय नमिता साहू, ओगेश्वर कुमार साहू एवं पलक वर्मा ने मारी बाजी
राजनांदगांव/कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग विभाग द्वारा चलाया गया प्रतियोगी परीक्षा अभियान विजेता विद्यार्थियों को प्रदान किये कप और पेन
महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस विभाग के प्रभारी राधेलाल देवांगन ने बताया कि करियर कैसे बनाएं,सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है, बारहवीं के बाद क्या करें और कौन सा कोर्स चयन करेंl तथा कौन-कौन सी परीक्षा दे सकते है,इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगी परीक्षा के साथ-साथ आगे के विषय चयन हेतु यह परीक्षा आयोजन किया गयाl कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग विभाग की ओर से आयोजित परीक्षा में प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि आज का दौरा त्वरित निर्णय,सही चयन,समय प्रबंधन के साथ-साथ छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं और आगे उच्च शिक्षण परीक्षाओं के लिए बौद्धिक,मानसिक और तार्किक शक्तियों का विकास संभव होता हैl इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में धैर्य,अनुशासन,सोच,समझदारी त्वरित निर्णय क्षमता,बढ़ाकर तनाव डर,चिंता से मुक्ति मिलती हैl विद्यार्थियों में उच्च शिक्षा के प्रति तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार भी होते हैंl
प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने परीक्षा में शामिल हुए स्कूल के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी आज इस कैरियर गाइडेंस के माध्यम से आयोजित परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लेकर आए हैं वह बधाई के पात्र हैं,जिन्हें कम अंक प्राप्त हुए हैं वह अपनी तैयारी और अधिक मजबूत कर लेवेl आज के इस परीक्षा आयोजन में विद्यार्थियों के क्षमता निर्माण,एकाग्रता और त्वरित निर्णय क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विषय गणित,विज्ञान,तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान,भारत भूगोल,पर्यावरण, खेल,सामाजिक विज्ञान,अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी,कंप्यूटर,करंट अफेयर्स जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न तैयार किए गए थेlजिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा इसका मूल्यांकन किया गयाlप्रमुख रूप से सुधीर मिश्रा, युक्त साहू,धनंजय साहू,ऐश्वर्या श्रीवास्तव,सुमन साहू,मयंक देवांगन और देविका देवांगन की भूमिका महत्वपूर्ण परीक्षा संचालन में रहीlप्रतियोगी परीक्षा के परिणाम में प्रथम अमन देवांगन स्टेट हाई स्कूल राज.,द्वितीय पुष्पा साहू उमाशा. भेड़िकला,तृतीय नमिता साहू उ माशा.सुंदरा, ओगेश्वर कुमार साहू भेड़ीकला स्कूल और पलक वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक करमरी रहेl
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ.मनीष जैन ने करियर काउंसलिंग परीक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद किया और जिन्होंने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया उनको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के अयोजन परीक्षा में सम्मिलित होने से जानकारी के स्तर ज्ञात होते हैं lजो कि भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं l
कुल मिलाकर 80 विद्यार्थियों ने पूरे जिले के प्यारेलाल स्कूल,स्टेट हाई स्कूल,उच्च.मा.शाला सुन्दरा, भेड़ीकला,बघेरा,भरेगांव, डीलापहरी, रंगकटेरा बखत, तुमड़ीबोड, भानपुरी ,उमरवाही,धनगांव, करमरी, साल्हे स्कूल के विद्यार्थी सम्मिलित हुएl प्यारेलाल स्कूल से बघेल सर स्टेट स्कूल से राम खिलावन साहू सर एवं अन्य स्कूलों के शिक्षक गण की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही l
Adv