बड़ी खबर

Raipur

  • राजधानी में 16 अगस्त से लगेगा दिव्यांगजनों का 'दिव्यकला मेला',ऐसे करें रजिस्ट्रेशन ......

    08-Aug-2024

    रायपुर, राजधानी रायपुर में शुक्रवार 16 अगस्त को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटिक द्वारा दिव्य कला शक्ति-सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। यह आयोजन 16 अगस्त से 22 अगस्त 2024 तक बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर में होगा। कार्यक्रम का प्रबंधन राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम द्वारा किया जा रहा है।

     
    इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समेकित क्षेत्रीय केंद्र संस्था, राजनांदगांव, प्रदेश के सभी जिलों के शासकीय विशेष विद्यालयों, एनजीओ, और दिव्यांगजन के साथ मिलकर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और गतिविधियों का समन्वय करेगी। साथ ही, प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा।
     
    दिव्य कला शक्ति-सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिव्यांगजन प्रतिभागियों और कोरियोग्राफरों से व्यक्तिगत या समूह के रूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2024 है। इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए संस्था की वेबसाइट www.ndfdc.nic.in पर जा सकते हैं या मोबाइल नंबर 9355726880 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave Comments

Top