भाटापारा। अग्रसेन भवन में शादी समारोह के दौरान तीव्र आवाज से डीजे बजाने वाले एक अनावेदक के विरूद्ध धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा तीव्र आवाज से डीजे बजाने वाले पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था कि अति. पुलिस अधीक्षक हरिश कुमार यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश एवं निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के मार्गदर्शन में थाना भाटापारा शहर द्वारा धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। गुरुवार को भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि अग्रसेन भवन में शादी समारोह में डीजे साउण्ड सिस्टम लगा हुआ है। संचालक सुनील कावरे (43) द्वारा तीव्र आवाज में डीजे साउण्ड सिस्टम चलाते बजाते मिला, जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष जिसमें डीजे साउण्ड सिस्टम लगा हुआ को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। अनावेदकगण के विरूद्ध धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
Adv