नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ विकास की मुख्यधारा से जुड़ें, नई आत्मसमर्पण नीति में है विशेष प्रावधान
रायपुर। नक्सलवाद को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा-सरकार में जब से आए हैं नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ रहे हैं. हमारा आवाह्न भी है कि नक्सली गोलीबारी, हिंसा के रास्ते को त्यागकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ें, आपके साथ न्याय होगा. नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में अब हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने वाले नक्सलियों को सरकार और अधिक प्रोत्साहन देगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में तैयार नई नक्सल आत्मसमर्पण नीति के तहत सामूहिक आत्मसमर्पण करने वालों को न केवल घोषित इनाम की दोगुनी राशि मिलेगी, बल्कि नक्सल मुक्त घोषित ग्राम पंचायतों में एक करोड़ के विशेष विकास कार्य भी कराए जाएंगे. सीएम ने कहा, अब तक 1100 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण किए हैं, उनके साथ न्याय हो रहा है. 15 हजार पीएम आवास स्वीकृत किए हैं. उनकी स्क्रीनिंग कराकर रोजगार से जोड़ने का काम भी करेंगे.
Adv