बड़ी खबर

Durg

  • दुर्ग रेंज IG ने सायबर अधिकारियों की ली बैठक

    30-Apr-2024

    भिलाई। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा अपने कार्यालय के सभागार में आज दिनांक को रेंज के सायबर नोडल सहित प्रभारी एवम सायबर सिस्टम एडमिन की बैठक ली गई। मीटिंग में ऑनलाइन माध्यम से पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से साइबर अपराधों की रोकथाम के संबंध में प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देश के संबंध में भी जानकारी दी गई । रेंज के जिलों के सायबर सेल प्रभारी एवम सिस्टम एडमिन की बैठक के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त शिकायतों पर किए जाए रही कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण लेकर फीड किए जा रहे समस्त प्रकार के डाटा, अपराधों की विवेचना, एफ.आई.आर. एवं सभी प्रकार की जांच कार्यवाहियों की समीक्षा भी की गई। सायबर पोर्टल, जेसीसीटी में लंबित शिकायतों के निकल पर जोर दिया गया। ऑनलाइन शिकायतों पर फ्रीज अमाउंट, होल्ड अमाउंट, डिफ्रीज की प्रक्रिया के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। भविष्य में रेंज के सभी थानों से कम से कम 1 से 2 अधिकारियों को साइबर की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें साइबर संबंधी मामले आने पर साइबर सेल पर डिपेंड ना कर स्वतंत्र रूप से काम करने की बात कही गई। साथ ही मीटिंग में निम्नलिखित प्वाइंट्स पर चर्चा की गई। उपरोक्त बैठक में जिला दुर्ग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, ऋचा मिश्रा, डीएसपी हेम प्रकाश नायक, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, बेमेतरा से ज्योति सिंह, बालोद से एएसपी अशोक जोशी, डीएसपी देवांस सिंह राठौर,दुर्ग रेंज कार्यालय से शिल्पा साहू एवम जिलों के साइबर सेल प्रभारी एवम सिस्टम एडमिन उपस्थित रहे। 

Leave Comments

Top