बड़ी खबर

Raipur

  • बोरियाखुर्द में दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति द्वारा भूमिपूजन कार्य संपन्न

    15-Oct-2023

    रायपुर. राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द में दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति द्वारा द्वितीय वर्ष भी रामलीला मंचन व रावण कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु शादरदीय नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ ही समिति के द्वारा रामलीला एवं रावण दहन स्थल का भूमिपूजन संपन्न किया गया।

     
     
    दशहरा सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र तिवारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अश्विन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि 24 अक्टूबर मंगलवार के दशहरा के अवसर पर प्रात: 10 बजे स्थानिय बच्चे एवं युवाओं के मध्य पतंगबाजी प्रतियोगीता दोपहर 03 बजे से सांस्कृतिक नृत्य शाम 04 बजे श्रीराम-सीता जी का पूजन व आरती] दीपप्रज्जवलन व भव्य रामलीला का मंचन] शाम 07 बजे 60 फीट के रावण व 40-40 फीट के कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन तथा रोमांचकारी आतिशबाजी व इसके पश्चात 07:30 बजे से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती की जायेगी। बोरियाखुर्द में पहले कभी इस स्तर का आयोजन नहीं होता था गत वर्ष 2022 से इसकी शुरुआत समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों के पहल से प्रारंभ हुई है। सांस्कृतिक सामाजिक समरसता को बनाए रखने हेतु सभी नागरिक गण तत्परता के साथ अनवरत इस कार्य को सम्पन्न करने हेतु प्रयासरत हैं। इस आयोजन से क्षेत्रवासियों में अत्यंत उत्साह व्याप्त है। छत्तीसगढ़ राज्य में चुनावी वर्ष व आचार संहिता लागू होने के कारण पूरे कार्यक्रम के दौरान आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसका ध्यान रखा जावेगा एवं प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराया जावेगा। 

Leave Comments

Top