रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में गिरफ्तार आरोपी गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चालान पेश किया है. ईडी ने करीब 1500 से 2000 पन्नों का चालान पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया है. इसके साथ ही ED ने आरोपी सूरज चोखानी और गिरीश तलरेजा कोर्ट में पेश किया है. सूरज और गिरीश पिछले 2 महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. EOW की भी कार्रवाई जारी बता दें कि महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW की हिरासत में चल रहे 5 आरोपियों को मंगलवार को ACB स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसमें रितेश यादव, राहुल वेकट, सतीश चंद्राकर, चन्द्र भूषण वर्मा और सुनील दम्मानी शामिल है। इस मामले की लगातार जांच जारी है. दरअसल, EOW की टीम ने राहुल केवट को दिल्ली और रितेश को गोवा से गिरफ्तार किया था. तीन आरोपी सुनील दम्मानी, सतीश चंद्राकर और चंद्र भूषण वर्मा को भी रिमांड में रखकर पूछताछ की है.
Adv