बड़ी खबर

Raigarh

  • हाथी दल ने बुजुर्ग को कुचला, दर्दनाक मौत

    26-Dec-2023

    रायगढ़। जिले में एक लंबे अर्से से हाथियों का उत्पात जारी है। यहां के जंगलों में विचरण करने वाले हाथी आये दिन जंगलों से निकलकर ग्रामीण इलाकों में दस्तक देते हुए किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कभी उनके घरों को भी क्षति पहुंचाते हैं।इसी बीच मंगलवार की सुबह भी हाथी दल ने बुजुर्ग ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।

     
    मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में हाथी और मानव के बीच जारी द्वंद की घटनाएं लगातार सामने आते रही है। जिसके तहत कभी करंट से हाथी की मौत तो कभी हाथियों के हमले से इंसानों की मौत अक्सर अखबारों की सुर्खियां बनती रही है। मंगलवार की सुबह तकरीबन 7 बजे धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लैलूंगा रेंज के ग्राम जतरा निवासी बुजुर्ग ग्रामीण बृजराज सिदार लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था।
     
    इसी दौरान अचानक पाकरगांव बीट 335 पीएफ सरना बार्डर के पास अचानक हाथी दल से बुजुर्ग ग्रामीण का सामना हो गया, जिसके बाद हाथियों ने बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। गांव के ग्रामीणों के बताया कि करीब एक दर्जन के करीब हाथी दल उनके क्षेत्र में विचरण कर रहा है।
     
    वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार लगातार उनके द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को हाथियों से दूरी बनाये रखने के साथ-साथ जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की जाती रही है। साथ ही साथ गांव में हाथी आने के बाद मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की बात कही जाती है, ताकि हाथियों से किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो। बहरहाल, हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

     

Leave Comments

Top