बड़ी खबर

  • फार्म हाउस में विस्फोट, कर्मचारी की दर्दनाक मौत

    28-Apr-2024

    राजनांदगांव। डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम जामसरार के एक फार्म हाउस में रविवार सुबह बोर में ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद डोंगरगांव पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं घटना की असल वजह का पता लगाने फारेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव के रहने वाले संतोष वैष्णव का जामसरार में फार्म हाउस है। सब्जी-तरकारी की खेती फार्म हाउस में होती है। रोज की तरह आज सुबह फार्म हाउस का कर्मचारी नरेश कुमार ओड़ी ने बोरवेल के ड्रिप पाईप को जैसे ही चालू किया, तभी जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट में मौके पर ही नरेश ओड़ी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक करीब डेढ़-दो साल से फार्म हाउस में काम कर रहा था। वह मूलत: मनेरी गांव का रहने वाला है। डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मर्ग कायम कर फारेंसिक टीम के जरिये जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जामसरार में हुए इस घटना को लेकर फार्म हाउस के मालिक संतोष वैष्णव से भी पुलिस विस्तृत जानकारी ले रही है। बताया जा रहा है कि जोरदार विस्फोट होने से जमीन में गहरा गड्ढा हो गया है। बोरपंप के विस्फोट की खबर से लोग हतप्रभ भी हैं। मामले की जांच जारी है। 

Leave Comments

Top