बड़ी खबर

Raipur

  • पिता की हत्या कर गढी़ थी आत्म हत्या की झूठी कहानी, तीन साल बाद खुला राज

    12-Jul-2020

     रायपुर : रायपुर में साढ़े तीन साल पहले  हुई हत्या का पर्दा आज खुला । डी डी नगर पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है। मामला सरोना का है। पुलिस के अनुसार मामूली विवाद के बाद बेटे ने अपने मसाला पीसने वाले सिलबट्टे से हमलाकर पिता की जान ले ली थी। करीब तीन साल तक आरोपी और उसकी मां पुलिस को आत्महत्या की झूठी कहानी सुनाता रहा। 

    डीडी नगर पुलिस थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि घटना 11 जनवरी, 2017 की रात की है। सरोना निवासी सीताराम ध्रुव(40) सिर में चोट लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया था। बेटा पंकज ध्रुव ने घायल पिता को आंबेडकर अस्पताल लेकर गया। डॉक्टरों के पूछने पर उसने कहा कि जान देने की कोशिश में पिता घायल हुए हैं। 24 जनवरी 2017 को इलाज के दौरान सीताराम की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जाँच शुरू की थी। सीताराम मूलतः महासमुंद जिले के खपरापोल बांधिया डीपा(पिथौरा)का रहने वाला था। सीताराम के सिर पर मिले चोट के निशान और शुरुआती पूछताछ में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस जाँच कर रही थी।

    साढ़े तीन साल में मृतक के परिजनों से कई बार पूछताछ कर चुकी थी, लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। सभी खुदकुशी ही बताते रहे। अब जाकर पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस मृतक के बेटे पंकज ध्रुव की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाई हुई थी। पुलिस को जब यह पूरी तरह से यकीन हो गया कि सीताराम का हत्यारा उसका बेटा पंकज ही है, तब उससे कड़ाई से पूछताछ की। इस पूछताछ में टूटकर पंकज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

     

     

    सो रहे पिता पर सिलबट्टे से किया था वार

    पुलिस के मुताबिक पंकज ने अपने पिता के साथ हुए विवाद में हत्या की बात स्वीकार ली। पंकज ने बताया कि पिता द्वारा गाली-गलौज करने से गुस्से में आकर उसकी हत्या करने की नीयत से सिलबट्टे उस समय हमला किया, जब पिता सो रहे थे। पिता की हत्या करने की जानकारी उसने अपनी छोटी बहन गंगा ध्रुव (12) को उसी दिन दे दी थी। पूछताछ में गंगा और मृतक की पत्नी अहिल्या बाई ध्रुव ने पंकज ध्रुव द्वारा हत्या करना बताया।

Leave Comments

Top