बड़ी खबर

Bilaspur

  • पिता ने किया हौसला अफजाई, श्रेयांशी ने हासिल कर ली सफलता की मंजिल

    13-Feb-2024

    बिलासपुर। दूर दृष्टि, पक्का इरादा और मन में कुछ करने की ललक हो तो सफलता के क्षेत्र में कोई बाधा आड़े नहीं आती। इसे चरितार्थ कर दिखाया है बिलासपुर छत्तीसगढ़ की बेटी श्रेयांशी जैन ने। बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा श्रेयांशी ने दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी की ओर से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर बिलासपुर का नाम रोशन किया।


    बचपन से ही देश प्रेम का जज्बा: श्रेयांशी बचपन से ही स्कूल में एनसीसी कैडेट के रूप में शिरकत करती आ रही हैं लेकिन देश के गणतंत्र दिवस में शामिल होने का अवसर उन्हें कालेज़ पहुंचने के बाद ही मिल पाया। एनसीसी एक राष्ट्रीय संगठन है, जिसने कैडेट में देशभक्ति की भावना, स्वयं पर विश्वास, साहस की भावना और युवाओं को अनुशासित बनाने में मदद की है। बिलासपुर की श्रेयांशी जैन बचपन से ही देश सेवा के लिए मेहनत कर रही हैं।


    एनसीसी का हिस्सा रहीं: श्रेयांशी स्कूली जीवन से ही एनसीसी कैडेट का हिस्सा रही हैं। श्रेयांशी जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय कैंप में शामिल हो चुकी है। अब उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के एनसीसी कैंप में हिस्सा लेते हुए छत्तीसगढ़ की ओर से दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर बिलासपुर का नाम गौरवान्वित किया है।

    पिता ने किया हौसला अफजाई: श्रेयांशी ने बताया कि उनके पिता संदीप जैन भी एनसीसी कैडेट रहे हैं। उन्होंने हमेशा इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उनसे ही प्रेरित होकर मैंने एनसीसी ज्वाइन किया है। मैंने बचपन से ही दिल्ली में होने वाले परेड में शामिल की ठान रखी थी। ये मेरा सपना अब जाकर पूरा हुआ। इसके लिए बचपन से ही मेहनत कर रही हूं। अपने स्कूल में एनसीसी का ए सर्टिफिकेट लिया। इसके बाद लगातार दिल्ली में परेड करने का प्रयास करती रही। पिता हमेशा ही इसके लिए प्रेरित करते रहे हैं।इसके अलावा एनसीसी अफसर वैभव अवस्थी ने काफी सहयोग किया।

Leave Comments

Top