दुर्ग : महिला डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है।दुर्ग-भिलाई में महिला डीएसपी की थप्पड़ से अपमानित होकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने वाली महिला के प्रकरण में डीएसपी अनामिका जैन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। इस मामले की जांच टीआई से सीएसपी भिलाई नगर को दी गई थी, लेकिन बराबर रैंक की वजह से अब मामले की जांच का जिम्मा एएसपी को दे दी गई है।
Adv