रायपुर :- कुरूद के राइस मिलर रौशन चंद्राकर को इलाज के लिए मेकाहारा ले जाने के बजाए होटल ले जाने वाले जेल प्रहरी लखन जायसवाल के निलंबन के बाद एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। रौशन सवा सौ करोड़ के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाले के अहम किरदार रहा है। जो कई महीने की फरारी के बाद मई में दिल्ली से ईडी ने गिरफ्तार किया गया था। और तीन महीने बाद 8अगस्त को जमानत पर रिहा हुआ था। उससे पहले 2 अगस्त को ईलाज ये नाम पर उसे मेकाहारा जाने की अनुमति दी गई थी।
Adv