बड़ी खबर

Janjgir-Champa

  • चक्काजाम करने वाले 8 ग्रामीणों पर FIR दर्ज, हो सकते है गिरफ्तार

    27-Jan-2025

    जांजगीर-चाम्पा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के NH-49 स्थित अमरताल गांव में ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम करने का मामला सामने आया है। चक्काजाम करने के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद व्यक्तियों और अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2) और 191(2) के तहत केस दर्ज किया है। चक्काजाम में शामिल लोग नरियरा गांव के थे। खिसोरा गांव के निवासी उमेंदराम महिलांगे ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी को देखने तिलई गांव जा रहे थे, तभी NH-49 पर अमरताल गांव में कुछ लोगों ने जबरदस्ती रास्ता रोक दिया, जिसके कारण उन्हें और अन्य यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस चक्काजाम में नरियरा गांव के 8 नामजद लोग शामिल थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। 

Leave Comments

Top