बड़ी खबर

Raipur

  • कलेक्टर की उपस्थिति में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से किया गया प्रथम रेण्डमाईजेशन

    18-Oct-2023

    नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और रिटर्निंग आफिसर के उपस्थिति में कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, व्यय एवं ईवीएम के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि और कम्युनिश्ट पार्टी आफ इंडिया के प्र्रतिनिधि उपस्थित थे। नारायणपुर विधानसभा के 265 मतदान केन्द्रों हेतु कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया, जिसमें विधानसभा अंतर्गत बस्तर, कोण्डागावं और नारायणपुर के 265 मतदान केन्द्रों के लिए कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया।

    उल्लेखनीय है कि विधानसभावार मतदान केन्द्र बस्तर में 82, कोण्डागांव में 56 और नारायणपुर में 127 मतदान केन्द्रों हेतु व्हीव्हीपैट, कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट रेण्डमाईजेशन में शामिल हैं। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन नये मतदान केन्द्र बनाएं गये हैं, जिसमें नारायणपुर के नयानार मतदान केन्द्र क्रमांक 87, बागबेड़ा मतदान केन्द्र क्रमांक 97 और कोण्डागांव जिले के चेमा मतदन केन्द्र क्रमांक 141 शामिल हैं। नारायणपुर जिले में मतदान केन्द्र क्रमांक-01 से 127 तक, कोण्डागांव जिले में 128 से 183 तक तथा बस्तर जिले में मतदान केन्द्र क्रमांक 184 से 265 तक मतदान केन्द्र के बैलेट एवं कंट्रोल युनिट शामिल हैं।
     

Leave Comments

Top