बीजापुर। जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. में आधा दर्जन नक्सली मारे गए। इनमें डिप्टी कमांडर भी शामिल है। लंबे समय बाद बस्तर में फोर्स को यह कामयाबी मिली है और नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। बता दें, गरमी शुरू होते ही बस्तर में नक्सलियों का उत्पात शुरू हो जाता है। बता दें, होली के दिन 25 मार्च को बासागुड़ा में नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों की हत्या की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद फोर्स जंगल में सर्चिंंग पर निकली थी। मुखबिरों की सूचना पर आज डीआरजी और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम.की जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने कहा- बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे हुआ मुठभेड़. जवान कर रहे इलाके की सर्चिंग. मारे गए नक्सलियों के शव कर लिए गए बरामद. ऑपरेशन है। अफसरों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी शामिल है।
Adv