राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने सोमवार को हरेली त्योहार के मौके पर जिले के ग्राम सलोनी मे आयोजित गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया और इस योजना के तहत महिलाओं से गोबर खरीदे । साथ ही किसानों को आयुर्वेद पौधै का भी वितरण किया । कार्यक्रम में सलोनी पहुचे वन मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । मंत्री मो. अकबर ने सबसे पहले गौठान मे वृक्षारोपण कर हरेली त्यौहार के लिए पूजा की और महिलाओं के द्वारा लगाये गये स्टालो का जायजा लिया । वही गोधन न्याय योजना के तहत महिला समूह की महिलाओं से 2 रूपये किलो मे 100 किलो गोबर खरीदा और मंच पर सरकार के किये 36 वादो मे 22 वादा पूरा करने की बात करते मो. अकबर ने बताया कि पूरे प्रदेश मे 2750 गौठान मे 20 करोड रूपये की योजना की शुरुआत की गई है । सरकार गोबर खरीद कर लोगो को रोजगार मुहैय्या करायेगी । महिला समूह के माध्यम से सरकार गोबर खरीदेगी और वर्गी कम्पोज कृषि विभाग और वन विभाग इस पर काम करेगी। वही इस कार्यक्रम मे मंत्री के साथ जिले के जनप्रतिनिधि सहित कलेक्टर एसपी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे ।
Adv