मंत्री पद छोड़ने के बाद भावुक हुए मोहन
रायपुर। रायपुर से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकी के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्री पद छोड़ने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने जनता का लगातार 8 बार विधायक बनाने और लोकसभा चुनाव 2024 में सांसद बनाने के लिए आभार जताया. उन्होंने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया. भावुक बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि ''किसी को कष्ट हुआ हो तो माफ करें''.
विधायकी के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद भी छोड़ दिया है. मंत्री पद छोड़ने के बाद इमोशनल होकर रायपुर सांसद ने कहा कि ''किसी को कष्ट हुआ हो तो माफ करें''. उन्होंने बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय को अपना इस्तीफा सौंपा. रायपुर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ''भावुक मन से पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्यता और फिर मंत्री पद त्यागा है. मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों, चीफ सेकेट्री समेत सभी अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव जीतने पर मेरा सम्मान किया है. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.''
''34-35 साल की विधायकी और 18-19 साल मंत्री के कार्यकाल में मेरे से किसी को कोई तकलीफ या कष्ट हुआ है तो मुझे क्षमा करें.'' बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ''जनता का, साथियों का, कार्यकर्ताओं का अपनापन, लगाव, स्नेह और प्यार लगातार मिला है और अब आगे भी संसद में काम करने के दौरान मिलेगा. इसी ताकत के दम पर मैं पहले छत्तीसगढ़ में जनता की आवाज बना और अब संसद में बनूंगा.' बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से विधायक का चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता का मेरे ऊपर एहसान है. किसी एक शख्स को 8 बार लगातार जीत दिलाई, विधायक पद से भी इतिहास बनाकर विदाई की. लोकसभा में भी भेजा तो इतिहास बनाया. मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
Adv