बड़ी खबर

Raipur

  • रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

    26-Jul-2023

    रायपुर। प्रार्थी प्रमोद कुमार मारकण्डेय ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जिला खैरागढ़-छुईखदान गण्डई का निवासी है। माह जुलाई 2022 में उत्तम मरकाम ने प्रार्थी की मुलाकात आशीष बंजारे ऊर्फ राहुल से फाफाडीह चौक रायपुर में कराई थी। जहां आशीष बंजारे ने प्रार्थी को रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी करना है तो बताओ मेरी पहचान ऊपर के लोगों से है मैं तुम्हारी नौकरी लगवा सकता हूं कहा था। उसने रेलवे में नौकरी लगाने हेतु प्रार्थी से रेलवे के ग्रुप डी का भर्ती फॉर्म भरवाया एवं उसके दस्तावेज लेकर चला गया था। दूसरे दिन आशीष बंजारे उर्फ राहुल द्वारा रेल्वे में नौकरी लगाने हेतु जो मेडिकल होने वाला है उस हेतु प्रार्थी से पैसा मांग किया तथा कहा कि तुम मेरे नंबर में फोन-पे न कर उत्तम मरकाम के फोन नंबर पर फोन-पे करने के लिये कहा। तब प्रार्थी ने उत्तम मरकाम के मोबाईल नंबर 7067457075 में 50,000/- रूपये स्थानांतरण किया था। जिसके बाद उसके दूसरे दिन आशीष बंजारे उर्फ राहुल एवं मनोज शर्मा ने प्रार्थी को मेडिकल के लिये बिलासपुर के रेलवे हॉस्पिटल में बुलाया था, वहा प्रार्थी तथा एक अन्य व्यक्ति सुपेन्द्र मेरावी एवं अन्य लोगों का भी मेडिकल कराया था। मेडिकल होने के बाद आशीष बंजारे उर्फ राहुल ने प्रार्थी से पैसों की मांग किया गया जिस पर प्रार्थी ने अपने खाते से कुल 2,00,000/- रूपये निकाल कर नगद 2,00,000/- रूपये अशीष बंजारे को दिया था। मेडिकल होने के दूसरे दिन आशीष बंजारे ने प्रार्थी को और अतिरिक्त रकम दो उसके बाद ही तुम्हारा ज्वाईनिंग लेटर दूंगा कहा था। जिस पर प्रार्थी द्वारा आशीष बंजारे को 4,50,000/- रूपये डी.आर.एम ऑफिस के पास स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे दिया था। इस प्रकार प्रार्थी द्वारा आशीष बंजारे को कुल 7,00,000/- रूपये दिया गया। इसके बाद डी.आर.एम ऑफिस के अंदर से एक व्यक्ति आया जिसका नाम रमजान खान था जिनकों आशीष बंजारे उर्फ राहुल ने डी.आर.एम. ऑफिस का एक अधिकारी बताया था।  

Leave Comments

Top