छुरिया। स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर नये बस स्टैण्ड में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी परिवार के परिजनों को सह सम्मानपूर्वक सॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, अध्यक्ष राज्य युवा आयोग जितेन्द्र मुदलियार, अध्यक्ष अंत्याव्यसायी सह वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, पूर्व विधायक प्रकाश यादव, ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, अब्दुल खान, डॉ. सतीश आहूजा, सरला गुप्ता, राहुल तिवारी, विपिन यादव, छबि यादव, ने भारत माता के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । जिला महिला कांग्रेस सचिव सीमा यादव ने स्वतंत्रता संगा्रम सेनानी स्व.विद्याप्रसाद यादव, स्व. बिशेसर प्रसाद यादव, स्व. गोपालदास टावरी, स्व.तुलसी प्रसाद मिश्रा, स्व. विश्राम दास बैरागी, स्व. कन्हैया अग्रवाल, स्व. रामाधीन गोंड़, के त्याग, बलिदान एवं वीरगाथा को नमन करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने आयोजनकर्ता सीमा यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों का सम्मान होना गर्व की बात है। उनके संघर्ष से ही देश आज ही के दिन आजाद हुआ था । कार्यक्रम को राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित होना मेरे लिए गर्व की बात है । देश के शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता । कार्यक्रम पश्चात एक शाम शहीदों के नाम राजनांदगांव के मेलॉडी आर्केस्ट््रा में देशभक्ति गीत पर नगरवासी तिरंगे झण्डे के साथ झूम उठे। कार्यक्रम में आईटीबीपी के ऑफिसर कमाण्डेड ज्ञानचंद, असिस्टेण्ड कमाण्डेड दलबीर सिंग, एनसीसी कैडेट के छात्र-छात्राएं, नगरवासी सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीणजन बड़ी संख्या उपस्थित थे।
Adv