धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में शराब दुकान के खोमचे में अंडा उबालते समय आग लग गई। खोमचे में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग पकड़ ली। घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। चिंता की बात यह थी कि खोमचे के पास ही एक बच्चों का अस्पताल स्थित है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पहले पानी का छिड़काव किया और फिर सिलेंडर को गीले कपड़े में लपेटकर बाहर सुरक्षित निकाला। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि खोमचे में अंडा उबालते समय गैस पाइप से लीकेज हो रहा था। चूल्हा चालू होने की वजह से गैस ने तुरंत आग पकड़ ली, और सिलेंडर तक लपटें पहुंच गईं। हादसे के वक्त खोमचे के कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले, और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। बच्चों के अस्पताल और आसपास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग घटना से बेहद घबरा गए थे। आग पर काबू पाए जाने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
Adv